आईपीएल में जब भी सबसे सफल टीमों का जिक्र होता है तो उसमे एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का जिक्र जरूर होता है। धोनी की टीम आईपीएल में पहली टीम है, जिसने सबसे पहले दो आईपीएल ट्रॉफी जीती थी और चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी तीसरी ट्रॉफी 2018 में जीती थी। हालांकि टीम का प्रदर्शन पिछले साल औसत दर्जे का रहा था और टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुँच पाई थी। ऐसा पहली बार हुआ था, जब चेन्नई सुपर किंग्स जिस सीजन खेली और वो प्लेऑफ तक भी ना पहुंची हो। इसके पीछे का कारण टीम में सुरेश रैना और हरभजन जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी भी थी।
यह भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज जिन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में सर्वाधिक रन बनाये हैं
आईपीएल 2021 के लिए टीम ने ऑक्शन से पहले कुछ कड़े फैसले लिए और हरभजन सिंह और केदार जाधव जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखते हुए ऑक्शन में कुछ नए खिलाड़ियों को अपनी जरूरत के हिसाब से शामिल किया। इस साल टीम के साथ नए खिलाड़ियों में कुछ खिलाड़ी निश्चित तौर पर टीम के लिए कुछ मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, जो इस सीजन टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं।
3 खिलाड़ी जो IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू कर सकते हैं
#3 मोइन अली
आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए द्वारा रिलीज किये गए इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। सीएसके ने उन्हें ऑक्शन में 7 करोड़ की बड़ी कीमत देकर खरीदा। मोइन एक ऑफ स्पिनर के साथ-साथ निचले क्रम में तेजी से रन बनाने की क्षमता भी रखते हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में ऑफ स्पिनर और निचले क्रम में एक फिनिशर की जरूरत है, इन दोनों ही जरूरतों को मोइन बखूबी पूरा कर सकते हैं।
#2 कृष्णप्पा गौतम
ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन इतिहास का सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी बनाते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। इसके पीछे की मुख्य वजह यह है कि गौतम ठीक वैसे ही खिलाड़ी हैं, जो चेन्नई सुपर किंग्स की जरूरत को पूरा करते हैं। गौतम के पास बल्ले के साथ तेजी से रन बनाने की काबिलियत है और गेंद के साथ भी वह असरदार रहते हैं। टीम के कप्तान धोनी को भी दोहरी काबिलियत वाले खिलाड़ी काफी पसंद आते हैं, ऐसे में गौतम को जरूर टीम के लिए खेलने का मौका मिल सकता है।
#1 रॉबिन उथप्पा
पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रॉबिन उथप्पा इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और उथप्पा भी इस टीम तथा एक बार फिर धोनी की कप्तानी में खेलने को लेकर उत्साहित हैं। उथप्पा एक आक्रामक ओपनर बल्लेबाज हैं और चेन्नई सुपर किंग्स को वॉटसन के संन्यास के बाद ऐसे ही बल्लेबाज की तलाश थी। ऐसे में उथप्पा का डेब्यू चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन लगभग तय माना जा सकता है।