Players Who Can Replace Moeen Ali in CSK Playing XI : आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम को प्लेऑफ से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली वापस इंग्लैंड रवाना हो गए हैं। दरअसल, इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ 22 मई से खेली जाने वाली टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए आईपीएल 2024 में हिस्सा ले रहे अपने खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है। इसी वजह से मोईन अली भी अपने देश वापस चले गए हैं।मोईन अली का परफॉर्मेंस आईपीएल 2024 में उतना अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ 128 रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 130 का रहा था। जबकि गेंदबाजी में वो सिर्फ दो ही विकेट लिए पाए थे। हालांकि अब सीएसके के सामने सवाल ये है कि मोईन अली की जगह कौन लेगा। हम आपको तीन ऐसे प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जो सीएसके टीम में मोईन अली के स्थान पर आ सकते हैं।1.मिचेल सैंटनरलाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट के तौर पर मिचेल सैंटनर सीएसके टीम में आरसीबी के खिलाफ मोईन अली की जगह आ सकते हैं। मोईन अली भी बैटिंग और बॉलिंग करने में माहिर थे और मिचेल सैंटनर भी ये काम बखूबी कर सकते हैं। मोईन अली के जाने के बाद एक विदेशी स्लॉट खाली हो जाएगा और मिचेल सैंटनर वो जगह भर सकते हैं। इस सीजन उन्हें मात्र 2 ही मैचों में खेलने का मौका मिला है, क्योंकि कई सारे विदेशी प्लेयर थे। हालांकि अब उनका रास्ता साफ हो गया है। View this post on Instagram Instagram Post2.निशांत सिंधूमोईन अली की गैरमौजूदगी में निशांत सिंधू भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं, क्योंकि वो भी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वो इंडिया-19 टीम के लिए खेल चुके हैं और एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक 15 टी20 मैच अपने करियर में खेले हैं, जिसमें 11 विकेट लिए हैं और 231 रन भी बनाए हैं। ऐसे में वो एक बेहतर ऑप्शन मोईन अली के रिप्लेसमेंट के लिए हो सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Post3.मुकेश चौधरीअगर चेन्नई सुपर किंग्स अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के बारे में सोचती है तो फिर मुकेश चौधरी को मोईन अली की जगह खिलाया जा सकता है। उन्होंने पिछले सीजन काफी प्रभावित किया था। इसी वजह से वो भी एक बेहतर विकल्प रिप्लेसमेंट के लिए हो सकते हैं।