IPL 2024 Playoffs : आईपीएल 2024 में इस वक्त फैंस की निगाह केवल आरसीबी और सीएसके के बीच होने वाले मैच पर है। हर कोई इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इसकी वजह ये है कि दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला एक क्वार्टरफाइनल की तरह हो सकता है। यानि जो भी टीम इस मैच में जीतेगी, उसके ही आगे जाने के चांस ज्यादा रहेंगे। हालांकि इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में फैंस के मन में यही सवाल है कि अगर मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ तो कौन सी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी दोनों का लीग स्टेज में अब एक ही मैच बचा है। ये दोनों टीमें 18 मई को एक दूसरे के साथ आपस में भिड़ेंगी और वो मैच एक लिहाज से आरसीबी के लिए नॉकआउट मैच होगा। उस मुकाबले में टीम को ना केवल सीएसके को हराना होगा बल्कि जीत का अंतर भी ज्यादा रखना होगा। अगर टीम ने पहले बल्लेबाजी की तो उन्हें कम से कम 18 रनों से जीत हासिल करनी होगी और अगर बाद में बल्लेबाजी की तो 180 रन के टार्गेट को 18.1 ओवर में चेज करना होगा। अगर ऐसा होता है तो आरसीबी का नेट रन रेट सीएसके से बेहतर हो जाएगा और वो प्लेऑफ में चले जाएंगे। ऐसी स्थिति में सीएसके बाहर हो जाएगी।
बारिश से मैच रद्द होने पर आरसीबी हो जाएगी बाहर
हालांकि मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक आरसीबी और सीएसके मैच के दौरान बेंगलुरु में बारिश हो सकती है। अगर बारिश की वजह से मैच धुला तो फिर सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। उनके 14 अंक हैं और एक प्वॉइंट मिलने पर उनके 15 प्वॉइंट हो जाएंगे। जबकि आरसीबी के 12 प्वॉइंट हैं और एक प्वॉइंट मिलने पर उनके 13 ही अंक होंगे।
आरसीबी फैंस यही उम्मीद करेंगे कि ये मुकाबला बारिश की वजह से रद्द ना हो। क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो फिर आरसीबी की उम्मीद एकदम खत्म हो जाएगी, क्योंकि 13 प्वॉइंट के साथ प्लेऑफ में इस बार जगह नहीं मिलेगी। सनराइजर्स हैदराबाद और सीएसके दोनों के 14 प्वॉइंट हैं। दिल्ली कैपिटल्स के भी 14 प्वॉइंट हैं। केकेआर और राजस्थान दोनों पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं।