#2 अभिनव मुकुंद
दूसरे नाम अभिनव मुकुंद का आता हैं। अभिनव मुकुंद पहले भी भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं और एक सलामी बल्लेबाज के रूप में उनकी काबिलियत पर कोई सवालियां निशान नहीं उठाया जा सकता। साल 2011 में वेस्टइंडीज दौरे से अपने करियर का आगाज करने वाले अभिनव मुकुंद टीम इंडिया के साथ 2011 के इंग्लैंड दौरे पर भी देश के लिए पारी का आगाज कर चुके हैं।
हाल में ही विजय हजारे ट्रॉफी में उनके बल्ले से रनों की बरसात भी देखने को मिली थी। विजय हजारे ट्रॉफी में अभिनव मुकुंद ने तमिलनाडु के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 9 मैचों में 560 रन बनाये थे। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे।
देश के लिए 7 टेस्ट खेल चुके अभिनव मुकुंद अंतिम बार भारतीय टीम के लिए साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए नजर आये थे। पृथ्वी शॉ के विकल्प के रूप में चयनकर्ता उनके नाम पर भी विचार कर सकते हैं।