3 Players Who Can Replace Rohit Sharma As a Captain : टीम इंडिया इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप खेलने में व्यस्त है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सुपर-8 में पहुंच चुकी है। भारतीय टीम वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीते या ना जीते लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया जा सकता है। फ्यूचर को देखते हुए किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
रोहित शर्मा पिछले काफी समय से भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। विराट कोहली के बाद उन्हें ही टीम इंडिया का कैप्टन नियुक्त किया गया था। हालांकि अब रोहित शर्मा अपने करियर के ढलान पर हैं और इसी वजह से उन्हें कप्तानी से हटाकर किसी दूसरे खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
3 खिलाड़ी जो कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को रिप्लेस कर सकते हैं
हम आपको बताते हैं कि वो तीन खिलाड़ी कौन-कौन से हो सकते हैं जो टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा की जगह भारतीय टीम के कप्तान नियुक्त किए जा सकते हैं।
1.हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया का अगला कप्तान बनने की रेस में हार्दिक पांड्या सबसे आगे हैं। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए उप कप्तान नियुक्त किया गया था। अगर इस लिहाज से देखा जाए तो कप्तानी के लिए अगले दावेदार वही हैं। हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देते हैं। वो टीम के मैच विनर प्लेयर हैं और अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। उनके पास आईपीएल में कप्तानी करने का काफी अनुभव है और इसी वजह से हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के अगले कप्तान बन सकते हैं।
2.ऋषभ पंत
ऋषभ पंत टीम इंडिया के बेहतरीन स्टाइलिश बल्लेबाज हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनका प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है। पंत की अगर बात करें तो पिछले कुछ सीजन से वो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें इसका पूरा अनुभव हो गया है। इसके अलावा वो अभी यंग हैं और टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ उनका तालमेल काफी शानदार है। इसी वजह से ऋषभ पंत भी टीम इंडिया के अगले कप्तान हो सकते हैं।
3.जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह भी कप्तानी के लिए प्रमुख दावेदार हो सकते हैं। गेंदबाजी में इस वक्त वो टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर हैं। इससे पहले एक सीरीज के दौरान उन्हें कप्तान बनाया गया था। बुमराह का भी सभी प्लेयर्स के साथ अच्छा तालमेल है। अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस का उदाहरण लिया तो फिर जसप्रीत बुमराह को अगला कप्तान नियुक्त कर सकते हैं।