3 replacement of Rohit Sharma for odi series against England: भारत के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए फिलहाल कुछ भी सही नहीं हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में चल रहे अंतिम टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद अब रोहित के लिए आगे भी चीजें आसान नहीं होने वाली हैं। भारत को इसी महीने इंग्लैंड को लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए होस्ट करना है। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि रोहित इस दौरान होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन बल्लेबाजों पर जो रोहित के इस सीरीज में नहीं खेलने पर उनकी जगह ले सकते हैं।#3 रुतुराज गायकवाड़दाएं हाथ के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ओपनिंग ही करते हैं और फिलहाल वह भारतीय टीम में स्थाई मौके की तलाश में भी हैं। रुतुराज ने अब तक भारत के लिए छह वनडे मुकाबले खेले हैं, लेकिन अब तक टीम में उनकी जगह पक्की नहीं हो पाई है। View this post on Instagram Instagram Postउनके टैलेंट पर किसी को शक नहीं है और फिलहाल तो केवल टीम में जगह खाली होने की ही बात है। अगर रोहित यह सीरीज नहीं खेलते हैं तो रुतुराज उनकी जगह ले सकते हैं और यह मौका रुतुराज के करियर का टर्निंग पॉइंट भी साबित हो सकता है।#2 साई सुदर्शनभारतीय हेड कोच गौतम गंभीर अगर बाएं और दाएं हाथ की ओपनिंग जोड़ी बनाना चाहेंगे तो उनके पास साई सुदर्शन के रूप में एक विकल्प मौजूद होगा। 23 साल के साई ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपना वनडे डेब्यू किया था और उनका भविष्य काफी उज्जवल दिखाई दे रहा है। साई भी टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए ही जाने जाते हैं। पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले से लगातार रन भी निकल रहे हैं। वह भी ओपनिंग के लिए एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं।#1 यशस्वी जायसवालयशस्वी जयसवाल टेस्ट और टी-20 क्रिकेट में ओपनिंग के लिए अपना स्थान पक्का कर चुके हैं और अब वनडे में मौका मिलना केवल रह गया है। इस साल चैंपियंस ट्राफी खेली जानी है तो इंग्लैंड के खिलाफ यह घरेलू वनडे सीरीज यशस्वी का वनडे डेब्यू कराने के लिए सटीक मौका हो सकता है। शुभमन गिल के साथ टेस्ट क्रिकेट में लगातार जायसवाल खेल रहे हैं तो उनके साथ वनडे में पारी की शुरुआत करना भी उनके लिए थोड़ा आसान होगा।