#2 विजय शंकर
बहुत कम लोग यह बात जानते होंगे कि तमिलनाडु के इस बेहतरीन ऑलराउंडर ने अपना आईपीएल डेब्यू मैच 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था। वहां उन्हें केवल एक ही मुकाबला खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने केवल एक ओवर गेंदबाजी करके 19 रन दिए। आईपीएल 2021 में विजय शंकर सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे मगर कोविड के चलते दूसरे चरण में उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला।
हाल ही में उन्होंने तमिलनाडु की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम तमिलनाडु को रिकॉर्ड तीसरी बार इस प्रतियोगिता का विजेता बनने में अहम भूमिका निभाई। उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए हम कह सकते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें इस नीलामी में अवश्य ही अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर सकती है।
#1 रविचंद्रन अश्विन
भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन हर फॉर्मेट में एक शानदार खिलाड़ी माने जाते हैं। उन्होंने भी अपनी आईपीएल करियर की शुरुआत 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही की थी और 2015 तक इसी टीम के साथ बने रहे थे। इस बीच उन्होंने 97 मुकाबले खेले जहां उन्होंने 6.46 के इकॉनमी रेट से 90 विकेट झटके।
अश्विन की हाल ही में भारत के लिए सफ़ेद गेंद के प्रारूप में वापसी हुयी है और उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन भी किया। चेन्नई की टीम में एक प्रमुख ऑफ स्पिनर की कमी है और अश्विन से बेहतर विकल्प कोई नहीं हो सकता। ऐसे में सीएसके एक बार फिर से इस गेंदबाज को अपने साथ जोड़ना चाहेगी।