3 खिलाड़ी जो IPL 2022 में 5 साल से ज्यादा के अंतराल के बाद पंजाब किंग्स में लौट सकते हैं

शार्दुल ठाकुर और दिनेश कार्तिक आईपीएल में पंजाब के लिए खेल चुके हैं
शार्दुल ठाकुर और दिनेश कार्तिक आईपीएल में पंजाब के लिए खेल चुके हैं

#2 दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक भी ऑक्शन में नजर आएंगे
दिनेश कार्तिक भी ऑक्शन में नजर आएंगे

दिनेश कार्तिक का नाम भारत के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में लिया जाता है और साथ ही साथ वह कप्तानी की कला भी बखूबी जानते हैं। उन्होंने अब तक कई आईपीएल टीमों की तरफ से खेला है और उनके नाम आईपीएल में 4000 से अधिक रन दर्ज है और साथ ही साथ 115 कैच और 32 स्टंपिंग भी शामिल है।

दिनेश कार्तिक ने 2011 का सीजन पंजाब किंग्स की तरफ से खेला था, जहां उन्होंने 25.64 के औसत से 282 रन बनाए थे। कार्तिक जैसे अनुभवी भारतीय विकेटकीपर को पंजाब एक बार फिर अपने साथ जोड़ सकती है।

#1 श्रीसंत

श्रीसंत ने आईपीएल करियर की शुरुआत पंजाब के साथ की थी
श्रीसंत ने आईपीएल करियर की शुरुआत पंजाब के साथ की थी

बहुत ही कम क्रिकेट फैंस यह बात जानते होंगे कि श्रीसंत आईपीएल के पहले संस्करण में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज थे जिन्होंने 15 मुकाबलों में 19 विकेट झटके थे और पंजाब को टॉप 4 में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल के पहले तीन संस्करण पंजाब किंग्स की तरफ से खेले थे जहां उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी।

चूंकि श्रीसंत ने एक बार फिर से क्रिकेट में वापसी कर ली है तो ऐसे में पंजाब किंग्स के साथ वह एक बार फिर दिखाई दे सकते हैं। कुछ समय पहले श्रीसंत ने केरल के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी गेंदबाजी में धार दिखाई थी।

Quick Links