3 खिलाड़ी जो IPL 2022 में 5 साल से ज्यादा के अंतराल के बाद राजस्थान रॉयल्स में लौट सकते हैं

राजस्थान रॉयल्स में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है
राजस्थान रॉयल्स में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है

#2 करुण नायर

करुण नायर
करुण नायर

करुण नायर 2014 एवं 2015 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक थे और उन्होंने इस टीम के लिए 23 पारियों में 511 रन बनाए। नायर एक प्रतिभावान एवं अनुभवी खिलाड़ी हैं और वह लम्बे समय से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं।

आईपीएल 2021 में उन्हें केकेआर की तरफ से नायर को एक भी मैच में मौका नहीं मिला था। पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए मध्यक्रम की समस्या काफी रही थी। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर से उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौंप सकता है और उनकी प्रतिभा का पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं। करुण नायर एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और अगर उन्हें निरंतर मौके दिए गए तो वह टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।

#1 दीपक हूडा

दीपक हूडा
दीपक हूडा

दीपक हूडा का नाम चर्चा में तब आया जब उन्होंने 2015 के दौरान राजस्थान रॉयल्स की ओर से कुछ तूफानी पारियां खेली थी। उन्होंने राजस्थान के लिए 158.94 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 151 रन बनाए थे। पिछले साल उन्हें पंजाब किंग्स की ओर से खेलते देखा गया और वहां भी उन्होंने उपयोगी परियां खेली।

26 वर्षीय यह खिलाड़ी अब राजस्थान की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलता है और हाल ही में हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह अपनी टीम से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। बल्लेबाजी के साथ दीपक हूडा गेंदबाजी करने में भी सक्षम है और ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम उन्हें एक बार फिर से अपने साथ जोड़ सकती है।

Quick Links