3 खिलाड़ी जो IPL 2022 में 5 साल से ज्यादा के अंतराल के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में लौट सकते हैं

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है

#2 दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

एबी डीविलियर्स के संन्यास की घोषणा के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक विकेट कीपर की तलाश होगी और दिनेश कार्तिक उस भूमिका के लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित होते दिख रहे हैं। दिनेश कार्तिक 2015 में इस टीम का हिस्सा थे मगर तब वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे और उन्हें रिलीज कर दिया गया था।

दिनेश कार्तिक एक अनुभवी खिलाड़ी है और उन्होंने 213 आईपीएल मुकाबलों में 4046 रन बनाए और उनके नाम 115 कैच और 32 स्टंपिंग भी दर्ज हैं। दिनेश कार्तिक को कप्तानी का भी अनुभव है और फिनिशर का काम भी कर सकते हैं। ऐसे में बैंगलोर की टीम एक बार फिर से उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है।

#1 भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

बहुत ही कम क्रिकेट फैन यह बात जानते होंगे की भुवनेश्वर कुमार को आईपीएल में अपने साथ जोड़ने वाली सबसे पहली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर थी। हालांकि उन्हें इस टीम से आईपीएल में एक भी मुकाबला खेलने को ना मिल सका मगर चैंपियंस लीग 2009 में उन्होंने आरसीबी की ओर से एक मुकाबला खेला था। इसके बाद 2011 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के साथ जुड़े और फिर 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद ने शामिल किया।

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए भुवी ने गजब का प्रदर्शन किया और पर्पल कैप विजेता भी बने। हालाँकि पिछले कुछ समय से चोट के कारण उतना प्रभावशाली नहीं साबित हुए हैं लेकिन अपनी लय हासिल करने पर वह एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। चूंकि हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार को रिलीज कर दिया है ऐसे में बैंगलोर एक बार फिर से उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ सकती है और अपनी गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव ला सकती है।

Quick Links