2.सुरेश रैना
सुरेश रैना भी काफी दिग्गज खिलाड़ी हैं। उन्हें उनकी शानदार फील्डिंग और निचले क्रम में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी। उन्होंने 12 वनडे और 3 टी20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। 12 में से 6 वनडे में उन्हें जीत मिली थी और 5 में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा एक मैच रद्द हुआ था। वहीं 3 टी20 मैचों में से तीनों में उन्हें जीत मिली थी।
इसके अलावा सुरेश रैना आईपीएल में दो साल तक गुजरात लॉयंस की कप्तानी भी की थी। इनमें से एक सीजन में उनकी टीम अंकतालिका में टॉप पर रही थी। ऐसे में इन आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि अगर उन्हें ज्यादा मौके मिलते तो वो शायद एक बेहतरीन कप्तान साबित हो सकते थे।
1.गौतम गंभीर
गौतम गंभीर भारत के एक जबरदस्त बल्लेबाज थे। 2007 और 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में उनकी बेहतरीन पारी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इसके अलावा उनके अंदर नेतृत्व क्षमता भी कूट-कूटकर भरी हुई थी। उसका अंदाजा आप उनके इस आंकड़े को देखकर लगा सकते हैं। गौतम गंभीर ने 6 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी और उन सभी 6 मैचों में टीम को जीत मिली थी।
इसके अलावा उन्होंने अपनी कप्तानी में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 बार चैंपियन बनाया। ऐसे में कहा जा सकता है कि अगर गंभीर को कप्तानी के ज्यादा मौके मिलते तो वे काफी सफल साबित हो सकते थे।