2. विजय शंकर
हार्दिक पांड्या के विवाद में फंसने और सस्पेंड होने के बाद विजय शंकर को उनकी जगह भारतीय टीम में जगह मिली थी। शुरूआती कुछ मैचों में न ही उन्हें विकेट मिला और न ही बल्लेबाजी करने का मौका। न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम वनडे मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला। इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने विश्व कप के लिए अपना दावा ठोक दिया है। वेलिंग्टन वनडे में एक समय टीम इंडिया 17 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी।
केदार जाधव और हार्दिक पांड्या को बल्लेबाज के लिए भेजने के बजाय रोहित शर्मा ने विजय शंकर को बल्लेबाजी का मौका दिया। शंकर ने भले ही 45 रनों की पारी खेली लेकिन जिस परिस्थति में यह पारी आई वह ज्यादा महत्वपूर्ण थी। विश्व कप के लिए दूसरे ऑलराउंडर के रूप में रविन्द्र जडेजा का विकल्प है लेकिन न्यूजीलैंड में उन्हें एक भी मैच नहीं देना यह दिखाता है कि शायद वह विश्व कप की टीम में नहीं होंगे। विश्व कप इंग्लैंड में है और ऐसे में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम में जगह मिल सकती है।