#2 हर्षल पटेल
आईपीएल के इस सीजन में गेंद के साथ धमाकेदार प्रदर्शन कर हर्षल पटेल ने सभी को चौंका दिया। हर्षल के नाम आरसीबी के लिए इस सीजन के 2 मैचों में 7 विकेट दर्ज हैं। अपने इस सीजन के पहले मैच में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे और इसके बाद सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट चटकाए थे। वह अभी इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं, उनका इकॉनमी रेट भी मात्र 6.50 का है।
हर्षल मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। हर्षल के पास गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान देने की भी काबिलियत है। अगर यह सीजन उनके लिए शानदार साबित हुआ तो जल्दी ही यह खिलाड़ी भारतीय टीम में चुना जा सकता है।
#1 नितीश राणा
आईपीएल 2021 में नितीश राणा का प्रदर्शन बतौर ओपनर अभी तक शानदार रहा है। राणा ने इस सीजन के दो मैचों में दो अर्धशतक जड़े हैं। चेन्नई की धीमी पिच पर नितीश ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। राणा ने इस सीजन के दो मैचों में 68.50 के शानदार बल्लेबाजी औसत से 137 रन बनाये हैं। अगर राणा बतौर ओपनर इस सीजन बेहतर करते हैं तो फिर चयनकर्ता जरूर उन्हें बैकअप विकल्प के रूप में टीम में शामिल कर सकते हैं।