#2 मयंक मार्कंडे
मयंक मार्कंडे ने आईपीएल में 2018 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना डेब्यू सीजन खेला था। मार्कंडे ने उस सीजन कमाल की गेंदबाजी की थी और बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपनी लेग स्पिन में फंसाया था। हालाँकि इसके बाद अगले सीजन में मात्र उन्हें तीन मैच खेलने को मिले। आईपीएल 2020 से पहले दिल्ली ने ट्रेड कर मयंक को अपने साथ जोड़ा, इसके बाद दिल्ली ने उनका ट्रेड राजस्थान के साथ कर दिया। इस तरह राजस्थान की टीम में शामिल हुए मार्कंडे को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
#1 मनन वोहरा
मनन वोहरा आईपीएल में पिछले कई सीजन से खेल रहे हैं और उन्हें इस लीग में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। वोहरा को टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करना रास आता है। वोहरा को राजस्थान ने 2019 के ऑक्शन में खरीदा और आईपीएल २०२० के लिए रिटेन भी किया था। हालाँकि राजस्थान के खराब प्रदर्शन के बावजूद इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को अभी तक टूर्नामेंट के इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेलने को मिला है।