#2 शेल्डन कॉट्रेल (8.5 करोड़)
पंजाब की टीम ने नीलामी में शेल्डन कॉटरेल को 8.50 करोड़ की बड़ी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था। टीम को कॉट्रेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वह शुरुआती कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद बिल्कुल ही ले में नहीं नजर आये। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में उनके एक ओवर में राहुल तेवतिया ने 5 छक्के जड़ दिए थे। ऐसे में पंजाब की टीम उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है और ऑक्शन में कॉट्रेल के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें शायद ही कोई खरीदार मिले।
#1 ग्लेन मैक्सवेल (10.75 करोड़)
आईपीएल के इस सीजन में जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा ख़राब प्रदर्शन किया वो हैं ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को नीलामी में 10.75 करोड़ की भारी कीमत देकर खरीदा था। मैक्सवेल अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रहे। उन्होंने पंजाब के लिए इस सीजन खेले 13 मैचों में मात्र 108 रन बनाए और वह एक भी अर्धशतक बनाने में नाकाम रहे। मैक्सवेल के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें शायद ही कोई टीम अपनी स्क्वाड में शामिल करना चाहे।