#) स्टीव स्मिथ
मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ ने अपने आईपीएल करियर का पहला मैच पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए 2012 में किया था और वो दो सीजन के लिए खेले भी थे। इसके बाद वो 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेले। 2017 में वो सुपरजाएंट्स के कप्तान भी थे और टीम को फाइनल तक लेकर भी गए थे।
पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेलते हुए 22 मुकाबलों में 521 रन बनाए, लेकिन उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 47* रन रहा। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेलते हुए स्मिथ ने 23 मुकाबले खेलते हुए 742 रन बनाए और इस बीच एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए।
Edited by मयंक मेहता