#2 युसूफ पठान
हाल ही में संन्यास लेने वाले भारतीय ऑलराउंडर युसूफ पठान आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस टीम के लिए अपने आईपीएल करियर में तीन सीजन खेले हैं और उनका प्रदर्शन दूसरी टीमों की तुलना में इस टीम के लिए जबरदस्त था और उन्होंने अपने आईपीएल करियर का एकमात्र शतक भी इसी टीम के लिए खेलते हुए बनाया था।
राजस्थान के लिए बतौर बल्लेबाज युसूफ ने 43 मैचों में एक शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 1011 रन और गेंदबाज के तौर पर 20 विकेट लिए। पठान आईपीएल 2008 फाइनल में मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे। हालांकि राजस्थान रॉयल्स से रिलीज के बाद पठान केकेआर और सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए इस निरंतरता के साथ नहीं प्रदर्शन कर पाए।
#1 शेन वॉटसन
पिछले आईपीएल सीजन के बाद संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे। वॉटसन ने पहले आईपीएल सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए 472 रन बनाए और 17 विकेट भी लिए थे। वॉटसन ने 2015 तक आईपीएल में इस टीम के लिए खेलते हुए 78 मैचों में 2372 रन बनाये और 61 विकेट भी हासिल किये।
आईपीएल 2013 में उन्होंने मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का ख़िताब भी जीता था। हालांकि इसके बाद आरसीबी के लिए उनका प्रदर्शन बहुत ही साधारण था और चेन्नई के लिए बतौर बल्लेबाज उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन वह एक ही विभाग में अपना योगदान दे पाए। ऐसे में आंकड़ों के लिहाज से उनका प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बेहतर रहा।