#2 रोहित शर्मा
मौजूदा समय में भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही टी20 सीरीज के दौरान भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का 100वां मैच खेला और उन्होंने इस मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए 43 गेदों में 85 रनों की शानदार पारी खेली। मुंबई के इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपना टी20 डेब्यू इसके शुरुआती विश्वकप यानी 2007 में ही किया था।
जिसके बाद अब वह सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में 100 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और इनमें उन्होंने 32.5 के औसत और 138.1 के स्ट्राइक रेट से कुल 2537 रन बनाए हैं। जिनमें 4 शतक भी शामिल हैं। यही नहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक के मामले में वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
Published 08 Nov 2019, 13:18 IST