3 खिलाड़ी जिन्होंने रॉस टेलर से पहले अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था और अभी तक संन्यास नहीं लिया है

रॉस टेलर ने अपने करियर पर विराम लगाने का फैसला ले लिया है
रॉस टेलर ने अपने करियर पर विराम लगाने का फैसला ले लिया है

#2 अमित मिश्रा (2003 में डेब्यू)

अमित मिश्रा
अमित मिश्रा

इस सूची में एक अन्य भारतीय खिलाड़ी अमित मिश्रा का नाम भी शामिल है। इस लेग-स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 अप्रैल 2003 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। मिश्रा भारत की ओर से 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं। अंतिम बार उन्होंने 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था। इसके बाद से वह भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। हालांकि अमित मिश्रा ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है और वे आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं।

#1 क्रिस गेल (1999 में डेब्यू)

क्रिस गेल
क्रिस गेल

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर कैरेबियाई क्रिकेटर क्रिस गेल ने 11 सितंबर 1999 को भारत के खिलाफ टोरंटो में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। पिछले कुछ सालों से क्रिस गेल को वेस्टइंडीज की टीम में लगातार जगह नहीं मिल सकी है, लेकिन वे टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे, जिसमें उनकी टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। इसके साथ ही साथ वे 2012 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी थे। गेल के संन्यास को लेकर कई बार खबरें आती रही लेकिन उन्होंने अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है।

42 वर्षीय क्रिस गेल ने कुल 483 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19593 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 42 शतक (15 टेस्ट, 25 वनडे और 2 T20I) भी जड़े हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now