2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अगला आईसीसी टूर्नामेंट वर्ल्ड टी-20 है जो 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होना है। सभी टीमें जल्द ही इसके लिए अपनी तैयारियां शुरु कर देंगी। वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में हारने वाली भारतीय टीम भी इसके लिए अपनी तैयारियां शुरु कर देगी।
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने संकेत दे दिए हैं कि वे युवा खिलाड़ियों को ज़्यादा से ज़्यादा मौके देना चाहते हैं। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टी-20 टीम में 3 खिलाड़ियों को पहली बार टीम में शामिल किया गया है तो वहीं 5 खिलाड़ियों ने टीम में वापसी की है।
इस दौरान कुछ बड़े खिलाड़ी चयनकर्ताओं के दिमाग से बाहर निकल चुके हैं और निश्चित तौर पर उन्हें 2020 वर्ल्ड कप के लिए ध्यान में नहीं रखा जा रहा है। एक नजर डालते हैं उन 3 भारतीय स्टार खिलाड़ियों पर जिन्हें 2020 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत अपने अभियान का हिस्सा बनाने पर विचार नहीं कर सकता है।
यह भी पढ़ें: 3 भारतीय तेज गेंदबाज जिनका करियर अचानक खत्म हो गया
#3 दिनेश कार्तिक
वर्ल्ड कप 2019 के लिए कार्तिक को युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर तरजीह दी गई थी। कार्तिक के चुनाव के बाद चयनकर्ताओं में कहा था कि उन्हें ज़्यादा अनुभव और बेहतर विकेटकीपिंग स्किल्स के कारण चुना गया है।
हालांकि, प्लेइंग इलेवन में जगह पान के बाद कार्तिक कुछ खास नहीं कर सके और इसी कारण उन्हें वेस्टइंडीज दौरे से भी बाहर कर दिया गया। चयनकर्ता यह बता चुके हैं कि पंत को भविष्य के विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में तैयार किया जा रहा है और ऐसे में कार्तिक की वापसी बेहद मुश्किल है।
15 साल से ज़्यादा के करियर में कार्तिक बेहद कम मैच खेल पाए हैं और इसके पीछे उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी मुख्य वजह रही है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।