2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अगला आईसीसी टूर्नामेंट वर्ल्ड टी-20 है जो 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होना है। सभी टीमें जल्द ही इसके लिए अपनी तैयारियां शुरु कर देंगी। वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में हारने वाली भारतीय टीम भी इसके लिए अपनी तैयारियां शुरु कर देगी।
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने संकेत दे दिए हैं कि वे युवा खिलाड़ियों को ज़्यादा से ज़्यादा मौके देना चाहते हैं। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टी-20 टीम में 3 खिलाड़ियों को पहली बार टीम में शामिल किया गया है तो वहीं 5 खिलाड़ियों ने टीम में वापसी की है।
इस दौरान कुछ बड़े खिलाड़ी चयनकर्ताओं के दिमाग से बाहर निकल चुके हैं और निश्चित तौर पर उन्हें 2020 वर्ल्ड कप के लिए ध्यान में नहीं रखा जा रहा है। एक नजर डालते हैं उन 3 भारतीय स्टार खिलाड़ियों पर जिन्हें 2020 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत अपने अभियान का हिस्सा बनाने पर विचार नहीं कर सकता है।
यह भी पढ़ें: 3 भारतीय तेज गेंदबाज जिनका करियर अचानक खत्म हो गया
#3 दिनेश कार्तिक
वर्ल्ड कप 2019 के लिए कार्तिक को युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर तरजीह दी गई थी। कार्तिक के चुनाव के बाद चयनकर्ताओं में कहा था कि उन्हें ज़्यादा अनुभव और बेहतर विकेटकीपिंग स्किल्स के कारण चुना गया है।
हालांकि, प्लेइंग इलेवन में जगह पान के बाद कार्तिक कुछ खास नहीं कर सके और इसी कारण उन्हें वेस्टइंडीज दौरे से भी बाहर कर दिया गया। चयनकर्ता यह बता चुके हैं कि पंत को भविष्य के विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में तैयार किया जा रहा है और ऐसे में कार्तिक की वापसी बेहद मुश्किल है।
15 साल से ज़्यादा के करियर में कार्तिक बेहद कम मैच खेल पाए हैं और इसके पीछे उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी मुख्य वजह रही है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#2 महेन्द्र सिंह धोनी
धोनी वर्ल्ड कप 2019 में भारत के लिए चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें सबसे ज़्यादा आलोचना झेलनी पड़ी थी। धोनी को धीमी बल्लेबाजी के लिए काफी ज़्यादा निशाना बनाया गया था।
वर्ल्ड कप से भारत के बाहर होने के बाद धोनी के संन्यास को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे से ठीक पहले 2 महीने का आराम लेकर धोनी ने साफ कर दिया है कि फिलहाल वह संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
हालांकि, चयनकर्ताओं ने भी लगभग संकेत दे ही दिया है कि अब प्लेइंग इलेवन में धोनी की जगह बन पाना बेहद मुश्किल है। पंत को जिस तरीके से तैयार किया जा रहा है उसको देखते हुए यह कहना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं लग रहा है कि 2020 टी-20 वर्ल्ड कप के प्लान में धोनी को शामिल नहीं किया जाएगा।
#1 सुरेश रैना
कुछ सालों पहले तक सुरेश रैना को भारत का सबसे बेहतरीन टी-20 बल्लेबाज माना जाता था। रैना ने भी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लगातार रन बनाकर नए रिकॉर्ड्स बनाए थे। हालांकि, पिछले कुछ सालों में रैना की बल्लेबाजी में गिरावट देखने को मिली है।
इस साल के आईपीएल में रैना ने 23.50 की खराब औसत और 121.97 की स्ट्राइक रेट के साथ 383 रन बनाए थे। रैना ने पिछले साल इंग्लैंड में भारत के लिए अपना आखिरी टी-20 मुकाबला खेला था। रैना काफी परेशानी में दिखे थे और खास तौर से बाउंसर गेंदों ने उन्हें काफी परेशान किया था।
टी-20 में भारत के लिए पहला शतक लगाने वाले रैना का प्राइम बीच चुका है और अब उनसे पहले जैसी बल्लेबाजी की उम्मीद नहीं की जा सकती है। ढेर सारे युवा विकल्पों के मौजूद होने के कारण रैना को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में लाया जाना मुमकिन नहीं लग रहा है।