#2 केदार जाधव
भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में कुछ शानदार पारियों की बदौलत ही केदार जाधव को भारतीय टी20 क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था लेकिन वह अपने उस प्रदर्शन को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में जारी नहीं रख सके। 34 साल के इस बल्लेबाज ने केवल 9 टी20 मैच ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने केवल एक अर्धशतक लगाया है।
यही नहीं इस दौरान जाधव का औसत भी लगभग 20 का रहा। वहीं बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने गेंदबाज में भी कोई लाजवाब प्रदर्शन नहीं किया। ऐसे में उनके इस लचर प्रदर्शन को देखते हुए अब यह कहना मुश्किल ही होगा कि शायद ही केदार जाधव अब भारतीय टी20 टीम में खेलते हुए दिखें।
यही नहीं उनके टी20 टीम से बाहर होने का एक कारण यह भी है कि अब टीम के पास केदार जाधव की जगह हार्दिक पांड्या जैसे बेहतरीन आलराउंडर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो मैच के अंतिम ओवरों में बड़े हिट लगा सकते हैं।