2008 में जब आईपीएल (IPL) का पहला सीजन खेला गया था इसमें राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहला ख़िताब जीतने का कारनामा किया था। उस सीजन के बाद से राजस्थान रॉयल्स आईपीएल की ट्रॉफी दोबारा जीतने में सफल नहीं हो पाई है। आईपीएल के 15वें सीजन में टीम की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में है जिनसे इस साल फ्रेंचाइजी और राजस्थान के फैंस को काफी उम्मीदें हैं।
आईपीएल के इस नए सीजन में राजस्थान की टीम काफी मजबूत लग रही है। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को अच्छा मिश्रण है। मौजूदा सत्र में राजस्थान की टीम अच्छी फॉर्म में है। अब तक खेले अपने चार मुकाबलों में से टीम ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है। जिसके चलते पॉइंट्स टेबल में राजस्थान की टीम सबसे ऊपर बनी हुई है। राजस्थान को इस साल अगर आईपीएल की ट्रॉफी जीतनी है तो उसको अपनी इस लय को बरकरार रखना होगा, और आगे आने वाले मैचों में भी एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरना होगा। जिसके चलते हो सकता है कुछ खिलाड़ियों को पूरे सीजन के दौरान एक भी मैच खेलने को न मिले। इस लेख में हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो शायद पुरे सीजन में राजस्थान की ओर से एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे।
3 खिलाड़ी जिन्हें शायद IPL 2022 में RR की तरफ से एक भी मैच खेलने का मौका न मिले
#1 डैरिल मिचेल
न्यूजीलैंड के 30 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी डैरिल मिचेल पहली बार आईपीएल लीग में चुने गए हैं। मिचेल के लिए राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना आसान नहीं रहता है। चार विदेशी खिलाड़ियों के रूप में टीम मैनेजमेंट के पास चुनने के लिए इस बार काफी सारे विकल्प मौजूद हैं। जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ियों को हमेशा प्राथमिकता मिलती है। ऐसे में एक विदेशी खिलाड़ी होने की वजह से मिचेल इस साल शायद आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे।
#2 केसी करियप्पा
लेग स्पिनर केसी करियप्पा को राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में 30 लाख रूपये की धनराशि खर्च करके खरीदा था। करियप्पा इससे पहले आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स की ओर खेल चुके हैं। अपने 11 मैचों के आईपीएल करियर में करियप्पा के नाम 8 विकेट हैं, और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.67 का रहा है। आईपीएल के अब तक खेले चार सीजनों में करियप्पा अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं। इस प्रदर्शन को देखते हुए ये कहना सही होगा कि शायद इस सीजन में इनको एक भी मैच खेलने को नहीं मिलेगा।
#3 ध्रुव जुरेल
विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भारतीय क्रिकेट टीम अंडर-19 (2020) के उप-कप्तान रह चुके हैं। राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में एक विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर इनका चुना जाना संभव नहीं है। टीम में मौजूदा सत्र में मुख्य विकेटकीपर के तौर पर टीम के कप्तान संजू सैमसन खुद मौजूद हैं अगर वो आने वाले मैचों में चोटिल हो भी जाते हैं तो उनकी जगह जोस बटलर विकेटकीपिंग करेंगे। ऐसे में जुरेल को इस सीजन में शायद अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल पाएगा।