3 खिलाड़ी जिन्हें शायद आईपीएल 2022 में RCB की तरफ से एक भी मैच खेलने का मौका न मिले

Neeraj
एलेन का इस साल आईपीएल में डेब्यू मुश्किल लग रहा है
एलेन का इस साल आईपीएल में डेब्यू मुश्किल लग रहा है

आईपीएल 2022 (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अपने पहले मैच में भले ही हार का मुंह देखना पड़ा था। लेकिन उसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की। इस सत्र में आरसीबी को विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह नए कप्तान के रूप में फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plesis) मिले हैं। जिन्होंने अभी तक शानदार कप्तानी की है।

आरसीबी अभी तक आईपीएल का ख़िताब जीतने में नाकाम रही है। ऐसे में आरसीबी फैंस को डू प्लेसी से इस सत्र में काफी उम्मीदें हैं। लेकिन अगर आरसीबी को इस बार का ख़िताब जीतना है तो कप्तान और टीम मैनेजमेंट को चुंनिंदा खिलाड़ियों को ही मौका देना होगा। ऐसे में हो सकता है कुछ खिलाड़ियों को पूरे सीजन में बेंच पर बैठना पड़े। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों की बात करेंगे जो आरसीबी के लिए शायद इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे।

3 खिलाड़ी जिन्हें शायद आईपीएल 2022 में RCB की तरफ से एक भी मैच खेलने का मौका न मिले

#3 फिन एलेन

फिन एलेन को आरसीबी ने ऑक्शन में 80 लाख में खरीदा था
फिन एलेन को आरसीबी ने ऑक्शन में 80 लाख में खरीदा था

विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलेन का इस साल आरसीबी की टीम लिए खेल पाना मुश्किल लग रहा है। एलेन एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। मौजूदा सीजन में आरसीबी के लिए मुख्य विकेटकीपर की भूमिका दिनेश कार्तिक निभा रहे हैं जो अच्छी फॉर्म में भी हैं। वहीं अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में एलेन के पास सिर्फ 6 टी20 मैचों का अनुभव है। ऐसे में कम अनुभव और विदेशी खिलाड़ी होने की वजह से इन्हें मौका मिलना मुश्किल है।

#2 चामा मिलिंद

मिलिंद शायद इस साल भी आईपीएल में बिना मैच खेले पूरा सीजन निकाल देंगे
मिलिंद शायद इस साल भी आईपीएल में बिना मैच खेले पूरा सीजन निकाल देंगे

चामा मिलिंद आईपीएल के इस सत्र में आरसीबी के खेमे का हिस्सा हैं। इससे पहले भी वो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (2014, 2015) और दिल्ली कैपिटल्स (2016, 2017) का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन अभी तक इनको आईपीएल का एक भी मैच खेलना नसीब नहीं हुआ है। इस साल भी इनका आईपीएल में डेब्यू शायद ही हो पायेगा। मिलिंद एक तेज गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज गेंदबाजों के ना होने के बावजूद इनको खेलने का मौका नहीं मिला था। अगले कुछ दिनों में दोनों दिग्गज गेंदबाज टीम के साथ जुड़ने वाले हैं, ऐसे में मिलिंद का प्लेइंग में खेल पाना मुमकिन नहीं लग रहा।

#1 अनीश्वर गौतम

अनीश्वर गौतम को बैंगलोर ने 20 लाख रूपये में खरीदा था।
अनीश्वर गौतम को बैंगलोर ने 20 लाख रूपये में खरीदा था।

19 वर्षीय युवा ऑलराउंडर अनीश्वर गौतम पहली बार आईपीएल जैसी बड़ी लीग का हिस्सा बने हैं। इस उम्र में किसी फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदा जाना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। लेकिन गौतम का इस सीजन में आईपीएल डेब्यू कर पाना आसान नहीं है। आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के लिए इनका बाकी अनुभवी खिलाड़ियों से मुकाबला करना पड़ेगा। आरसीबी का मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए बिना किसी कारण के फेरबदल नहीं करेगी। ऐसे में इन्हें मौका मिलना मुश्किल ही लग रहा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now