#2 पृथ्वी शॉ
भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में खराब प्रदर्शन के कारण पहले ही टेस्ट मैच के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी शॉ को नहीं चुना गया था। इसके बाद शॉ ने अपनी तकनीक पर कार्य किया और वापसी करते हुए घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी तथा आईपीएल के इस सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया। हालांकि पृथ्वी टीम से बाहर होने के लाल गेंद से नहीं खेले हैं। ऐसे में चयनकर्ता पृथ्वी शॉ को शायद ही स्क्वॉड में शामिल करें। शॉ से पहले शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल को मौका मिलने की उम्मीद है।
#1 हार्दिक पांड्या
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक समय तीनों ही प्रारूपों में भारतीय टीम के अहम सदस्य थे लेकिन कुछ समय पहले जब वह चोटिल हुए और उसके बाद वापसी की तो उनकी गेंदबाजी पर असर देखने को मिला। हार्दिक ने पिछले काफी समय से गेंदबाजी नहीं की और आईपीएल के इस सीजन में भी उनकी गेंदबाजी नहीं देखने को मिली। छोटे प्रारूपों में पांड्या एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं लेकिन टेस्ट प्रारूप में पांड्या को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खिलाने का जोखिम शायद ही चयनकर्ता उठायें। ऐसे में कई अन्य खिलाड़ियों के विकल्प मौजूद होने पर पांड्या को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के स्क्वॉड में जगह मिलना मुश्किल ही है।