भारतीय क्रिकेट ने अपने इतिहास में बहुत सारे महान खिलाड़ियों को भारत के लिए खेलते हुए देखा है। कुछ खिलाड़ियों ने मिले हुए मौकों को बड़ा बनाया और लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले तो वहीं कुछ खिलाड़ियों ने उन मौकों को हाथ से जाने दिया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा नाम बनाने से चूक गए।
कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो लंबे वक्त तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे लेकिन एक समय पर अपनी खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर हो गए और उसके बाद से लगातार टीम में जगह बनाने का प्रयास कर रहे हैं।ऐसे में बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है, हालांकि उनका अब भारतीय टीम के लिए फिर से खेलना काफी मुश्किल दिखाई देता है।
यह भी पढ़ें- तीन भारतीय खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल में शायद एक भी मुकाबला खेलने का मौका न मिले
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको तीन ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें शायद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए खेलने का मौका न मिले।
#1 अंबाती रायडू
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 6 साल के अपने करियर में सिर्फ 55 एकदिवसीय और 6 टी-20 मुकाबले खेलने वाले 35 वर्षीय अंबाती रायडू कभी भी लगातार भारतीय टीम का हिस्सा बनने में सफल नहीं रहे। अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका करियर खत्म ही हो चुका है।
इंग्लैंड में विश्व कप 2019 में भारतीय टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि घोषणा के दो महीने से भी कम समय बाद उन्होंने अपना निर्णय वापस लिया और फिर से चयन के लिए खुद को उपलब्ध किया। रायडू ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला मार्च 2019 में खेला था और अय्यर के लगातार नंबर चार पर अच्छा करते हुए इस बात की संभावना काफी कम है कि रायडू को अब टीम में मौका मिले।