दिल्ली की आईपीएल टीम का प्रदर्शन शुरूआती कुछ सीजन में काफी खराब रहा था लेकिन टीम ने जब से डेयरडेविल्स की जगह अपने नाम के आगे कैपिटल्स जोड़ा, तबसे उनके प्रदर्शन में भी निखार आया है। दिल्ली की टीम पिछले सीजन फाइनल तक पहुंची थी , वहीँ 2019 आईपीएल में भी प्लेऑफ तक का सफर तय करने में कामयाब रही थी। दिल्ली की टीम के लिए पिछले सीजन शुरुआत शानदार हुयी थी लेकिन दूसरे चरण में टीम का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा था और टीम को कई मैचों में हार मिली थी।
यह भी पढ़े : 4 खिलाड़ी जिनके नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज शतक दर्ज है
आईपीएल के अगले ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज किये हुए खिलाड़ियों की सूचना बीसीसीआई को 20 जनवरी तक देनी है। पिछले साल ऑक्शन में दिल्ली ने कई खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था, जिनमें से कुछ का प्रदर्शन अच्छा रहा था और कुछ का निराशाजनक प्रदर्शन भी देखने को मिला था। पोंटिंग के मार्गदर्शन में टीम अच्छा कर रही और आगामी ऑक्शन से पहले टीम जरूर कुछ खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रिलीज करना चाहेगी।
आइये नजर डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है
#3 कीमो पॉल
वेस्टइंडीज के कीमो पॉल को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ 2019 में शामिल किया था। कीमो पॉल मध्यम गति के गेंदबाज होने के साथ-साथ निचले क्रम में बड़ी हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं, हालाँकि आईपीएल में दिल्ली के लिए इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पिछले सीजन इन्हें एक भी मैच में नहीं खिलाया गया था। दिल्ली कैपिटल्स इस खिलाड़ी को रिलीज कर ऑक्शन में किसी दूसरे ऑलराउंडर खिलाड़ी को खरीदना चाहेगी जो टीम की जरूरत को पूरा कर सके।