भारत के घरेलू सत्र की शुरुआत हो चुकी है जो काफी समय तक कोरोना जैसी महामारी की वजह से स्थगित कर दिया गया था। इस समय भारत के घरेलू खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) खेल रहे हैं , जो कि टी20 प्रारूप में खेली जा रही है। इस ट्रॉफी में भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी भी खेल रहे हैं और कई खिलाड़ी चोट से उभर कर अपनी फिटनेस पाने के लिए इस टूर्नामेंट खेल रहे हैं। वहीँ कई अनकैप्ड खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के माध्यम से आईपीएल ऑक्शन में अपना दावा मजबूत करने की कोशिश में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़े: 4 बल्लेबाज जिनके नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर दर्ज है
10 जनवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के बल्ले से कमाल की पारियां देखने को मिली हैं और इस सीजन अभी तक पांच खिलाड़ी शतक बना चुके हैं। बात की जाये इस टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक लगाने वालों की तो कई बड़े खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ युवा खिलाड़ियों के नाम भी मौजूद हैं , जिनकी चर्चा हम इस आर्टिकल में करेंगे।
4 खिलाड़ी जिनके नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज शतक दर्ज है
#4 रिकी भुई (38 गेंद) बनाम नागालैंड, 2019
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में रिकी भुई चौथे नंबर पर हैं। भुई ने साल 2019 में आंध्रा प्रदेश के लिए खेलते हुए 38 गेंद में शतक जड़ दिया था। भुई ने उस मैच में 108 रन की नाबाद पारी खेली थी और अपनी इस पारी में 5 चौके और 10 छक्के जड़े थे।
#3 श्रेयस अय्यर (38 गेंद ) बनाम सिक्किम, 2019
2019 में मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर ने धुंआधार पारी खेली और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया। सिक्किम के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे अय्यर ने 55 गेंदों में 147 रन की पारी खेली थी और इस पारी के दौरान उन्होंने मात्र 38 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था।