#2 क्रिस ग्रीन
बिग बैश में शानदार प्रदर्शन की वजह से आईपीएल 2020 से पहले हुए ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के क्रिस ग्रीन को उनके बेस प्राइस 20 लाख देकर टीम में शामिल किया था लेकिन नारेन और चक्रवर्ती के रहते इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में मात्र एक मैच में मौका मिला। आगामी सीजन में भी नारेन के होते हुए किसी अन्य विदेशी स्पिनर को टीम में शामिल नहीं करेगी और टीम का कॉम्बिनेशन भी एक साथ दो विदेशी गेंदबाजों को खिलाने के अनुकूल नहीं है। ऐसे में केकेआर इस गेंदबाज को रिलीज कर किसी तेज गेंदबाज या बल्लेबाज को शामिल करना चाहेगी।
#1 दिनेश कार्तिक
पिछले सीजन के बीच में ही केकेआर की कप्तानी छोड़ने वाले दिनेश कार्तिक का नाम भी इस साल रिलीज किये हुए खिलाड़ियों में शामिल हो सकता है। इस खिलाड़ी का बतौर बल्लेबाज पिछले सीजन बहुत ही साधारण प्रदर्शन था, जिसकी उम्मीद केकेआर को नहीं थी। कार्तिक की बल्लेबाजी में वो लय नहीं नजर आयी थी और कार्तिक रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष करते हुए नजर आये थे। ऐसे में केकेआर इस बल्लेबाज को रिलीज कर किसी दूसरे बल्लेबाज को शामिल करना चाहेगी।