#2 शिवम दुबे
घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले शिवम दुबे को आरसीबी ने उनकी बड़े शॉट खेलने की क्षमता और गेंदबाजी की वजह से खरीदा था लेकिन यह ऑलराउंडर आईपीएल में उस स्तर का प्रदर्शन करने में नाकाम रहा , जिसकी उम्मीद कप्तान कोहली को थी। पिछले दो सीजन में इनके नाम कुल 169 रन दर्ज हैं , वहीँ गेंदबाजी में मात्र 4 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में आरसीबी इस ऑलराउंडर को रिलीज कर किसी दूसरी युवा प्रतिभा को मौका दे सकती है।
#1 उमेश यादव
आरसीबी के तेज गेंदबाज उमेश यादव पिछले कई साल से विराट की टीम के साथ हैं लेकिन आखिरी दो सीजन इस गेंदबाज के लिए शानदार नहीं रहे हैं। उमेश को पिछले सीजन में पूरे मैचों में भी खेलने का मौका नहीं मिला था और सिराज के शानदार प्रदर्शन की वजह से यादव को प्लेइंग XI से ड्रॉप कर दिया गया था। उमेश यादव एक सीनियर तेज गेंदबाज हैं और आरसीबी को इनसे काफी उम्मीदें भी थी लेकिन इस गेंदबाज ने निराश ही किया है। ऐसे में टीम प्रबंधन उमेश को रिलीज कर सकता है।