#2 मिचेल मार्श
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श का करियर चोटों के कारण हमेशा से ही प्रभावित हुआ है। पिछले साल आईपीएल में भी वह मात्र एक ही मैच खेल पाए थे और चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हैदराबाद की टीम इस खिलाड़ी को रिलीज कर किसी दूसरे खिलाड़ीपर दांव लगाना चाहेगी। हैदराबाद के पास जेसन होल्डर और मोहम्मद नबी के रूप में दो ऑलराउंडर पहले से ही मौजूद हैं , ऐसे में टीम मिचेल मार्श को शायद ही रिटेन करे।
#1 सिद्धार्थ कौल
सिद्धार्थ कौल सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम के साथ पिछले कई सालों से जुड़े हुए हैं। एक समय कौल भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर हैदराबाद की गेंदबाजी के स्ट्राइक गेंदबाज की भूमिका निभाते थे लेकिन पिछले दो सीजन से कौल के प्रदर्शन में गिरावट आयी है और खलील अहमद तथा नटराजन के शानदार प्रदर्शन की वजह से कौल को पिछले सीजन मात्र एक ही मैच में मौका मिला था। ऐसे में हैदराबाद इस गेंदबाज को रिलीज कर एक भारतीय ऑलराउंडर या एक स्पिनर को टीम में शामिल करना चाहेगी।