#2 सुरेश रैना
एक समय हुआ करता था जब सुरेश रैना के बगैर वनडे टीम की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। वो टीम इंडिया के मध्यक्रम की रीढ़ हुआ करते थे। अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने बहुत सारे मैच टीम इंडिया को जितवाए हैं। सुरेश रैना पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हुआ करते थे।
रैना एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ ही साथ बेहतरीन क्षेत्ररक्षक भी थे। शायद ही कभी ऐसा हुआ हो जब फील्डिंग करते वक्त गेंद उनकी हाथों से छूटी हो। इसके अलावा वो कभी-कभी गेंदबाजी भी कर लेते थे। अगर उन्हें एक पूर्ण खिलाड़ी कहा जाए तो बिलकुल भी गलत नहीं होगा। उनके जैसा खिलाड़ी मिलना सचमुच बहुत मुश्किल है। टीम को जब भी उनकी जरुरत महसूस हुई है तब तब उन्होंने अपना योगदान दिया है। उनके जैसा खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए बहुत उपयोगी होता है जो खेल के मैदान पर अपना शत प्रतिशत योगदान देता हो।