#1 युवराज सिंह
युवराज सिंह जैसा मैच विनर शायद अब तक टीम इंडिया में कोई नहीं हुआ है। 2007 का टी-20 विश्व कप तथा 2011 का विश्व कप जीताने में सबसे बड़ा योगदान युवराज सिंह का ही था। यही कारण था की उन्हें 2011 विश्व कप में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी से नवाजा गया था। दबाव वाले मैच में बड़े -ड़े खिलाड़ी भी बिखर जाते हैं लेकिन युवी ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दबाव वाले मैच में ही निकलता है।
2011 के विश्व कप के दौरान उनका स्वास्थ अच्छा नहीं था फिर भी उन्होंने बल्ले तथा गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया था। वर्तमान टीम इंडिया में भी उनके जैसा उम्दा ऑल राउंडर कोई नहीं है। इस बात में कोई संदेह नहीं है की युवराज सिंह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं और उन्होंने टीम इंडिया के लिए जितना कुछ किया है उतना शायद ही कोई और खिलाडी कर पाए। भले ही चयनकर्ता उन्हें काफी समय से टीम में नहीं चुन रहे हों लेकिन अब भी उन्होंने विश्व कप में खेलने का सपना नहीं छोड़ा है।