क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में एक खिलाड़ी के द्वारा अपने देश के लिए 100 या उससे अधिक मुकाबले खेलना गौरव और खुशी की बात होती है। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर टीम के साथ जो खिलाड़ी लगातार जुड़ा रहता है वही ऐसे मुकाम हासिल कर पाने में सक्षम हो पाता है।
टेस्ट या फिर वनडे क्रिकेट के प्रारूपों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने देश के लिए 100 या फिर उससे अधिक मुकाबले खेले हैं। हालांकि टी-20 क्रिकेट में काफी कम ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने देश के लिए 100 फिर उससे अधिक टी-20 मुकाबले खेले हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट में 100 या उससे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले अपने देश के लिए खेले हैं।
#1 शोएब मलिक
2006 में पाकिस्तान के लिए अपना पहला टी-20 मुकाबला खेलने वाले शोएब मलिक ने अब तक पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 113 टी-20 मुकाबले खेले हैं।
इसी के साथ, शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट मुकाबले और 287 वनडे मुकाबले भी खेले हैं, मलिक ने टेस्ट में 35.15 की औसत के साथ 1898 रन बनाए हैं और वही वनडे में 34.56 की औसत के साथ 7534 रन बनाने में सफल रहे हैं।
टी-20 क्रिकेट में मलिक ने 113 मुकाबलों में 31.36 की औसत और 124.18 की स्ट्राइक रेट के साथ पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 2321 रन बनाए हैं। मलिक इसी के साथ पाकिस्तान के लिए 100 या उससे अधिक टी-20 मुकाबले खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। बल्लेबाजी के साथ शोएब मलिक ने गेंदबाजी में भी पाकिस्तान के लिए भरपूर योगदान दिया है और 49 पारियों में 28 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
#2 रोहित शर्मा
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भारत के लिए खेलते हुए क्रिकेट के हर प्रारूप में बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को कई एहम मुकाबले जिताए हैं।
लंबे समय से भारत के लिए खेलते हुए रोहित शर्मा ने तीनों प्रारूपों में बेहतरीन बल्लेबाजी की है, इस दौरान कई अहम रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। उसी में से एक रिकॉर्ड रोहित शर्मा के पास भारत के लिए टी-20 में 100 से अधिक टी-20 मुकाबले खेलने का है। रोहित एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारत के लिए सबसे अधिक 108 टी-20 मैच खेले हैं और 32.24 की औसत के साथ 2773 रन बनाए हैं।
#3 रॉस टेलर
भारत के खिलाफ 2 फरवरी 2020 को पांचवे टी-20 मुकाबले में खेलने के साथ रॉस टेलर न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी-20 में 100 मुकाबले खेले।
न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए टेलर ने टी-20 में 100 मुकाबले खेले हैं और 25.8 की औसत के साथ 1909 रन बनाए हैं।
नोट: यहां पर सिर्फ मेन्स क्रिकेट खिलाड़ियों का नाम है।