खिलाड़ी के तौर पर हर एक व्यक्ति अपनी टीम के लिए लंबा खेलना चाहता है। खिलाड़ी अपनी टीम के लिए जितना हो सके उतना ज्यादा अपने खेल के जरिए टीम को योगदान देना चाहते हैं। टीम के लिए खेलना तो आसान होता है, परंतु स्थायी रूप से टीम में जगह बनाना इतना आसान नहीं होता।
यह सब कुछ निर्भर करता है इस बात पर कि आप कितने फिट हैं और टीम के लिए लगातार कितनी अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। अगर खिलाड़ी ज्यादा चोटिल नही हो रहा है और लगातार टीम की सफलता में योगदान दे रहा है तो फिर उस खिलाड़ी का करियर लंबा हो सकता है।
क्रिकेट में बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी टीम के लिए कई दशकों तक क्रिकेट खेली और अपने करियर के दौरान टीम का एक अभिन्न अंग रहे हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे मे बताने वाले हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार दशक से भी ज्यादा समय तक क्रिकेट खेली है।
#1 सचिन तेंदुलकर
24 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए अपना पहला मुकाबला 1989 में खेला था और ठीक 24 साल के बाद 2013 में क्रिकेट को अलविदा कहा था।
1980 से 2010 के दशक तक चले अपने क्रिकेट करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के कुछ महान रिकॉर्ड्स बनाए और विश्व क्रिकेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बने।
इस दौरान तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट और 463 वनडे मुकाबले खेले। उन्होंने 53.78 की औसत से टेस्ट क्रिकेट में 15921 और 44.83 की औसत से वनडे में 18,426 रन अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 51 शतक और वनडे क्रिकेट में 49 शतक भी बनाया।
#2. सनथ जयसूर्या
अपने समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 1989 से लेकर 2011 तक क्रिकेट खेली।
सचिन तेंदुलकर की तरह उन्होंने भी चार दशकों तक श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेली। अपनी ऑलराउंड परफॉर्मेंस की बदौलत जयसूर्या लगातार श्रीलंका टीम का हिस्सा रहे और इस दौरान उन्होंने 110 टेस्ट और 445 वनडे मुकाबले खेले।
#3 शोएब मलिक
1999 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले शोएब मलिक ने 20 साल से भी अधिक समय तक पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल लिया है।
24 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच खेलने के साथ ही उन्होंने ये रिकॉर्ड बना लिया। मलिक ने 1990, 2000, 2010 और अब 2020 के दशक में पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल लिया है और ऐसा करने वाले वह पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
नोट: इनके अलावा भी कुछ और खिलाड़ियों ने चार अलग-अलग दशकों में अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेली है।