#2 किरोन पोलार्ड (137 मैच)
मुंबई इंडियंस की टीम के प्रमुख खिलाड़ियों की बात करें तो किरोन पोलार्ड इसमें एक बड़ा नाम हैं। पोलार्ड अपने आईपीएल करियर की शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़े हुए हैं। इस टीम के लिए कमाल का योगदान देने वाले किरोन पोलार्ड टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर खेलते हैं। पोलार्ड के लगातार मुंबई इंडियंस की टीम के लिए बतौर खिलाड़ी खेलने के बाद आखिर में उन्हें 2019 के सीजन में रोहित शर्मा के चोटिल होने पर कप्तानी का मौका मिला। इस तरह से उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 137 मैच के बाद बतौर कप्तान पहला मैच खेला।
#1 मनीष पांडे (153 मैच)
मनीष पांडे आईपीएल में एक बहुत पुराना नाम हैं। मनीष पांडे ही वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे पहले बतौर भारतीय बल्लेबाज शतक बनाना का कारनामा किया था। पांडे इस लीग में सबसे पहले आरसीबी के लिए खेला करते थे। इसके बाद मनीष पांडे कई साल तक केकेआर के लिए खेले। आखिर में उन्हें 2018 में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने खरीदा, जहां वो लगातार बतौर मुख्य बल्लेबाज खेलते रहे। मौजूदा सीजन के अंतिम लीग मैच में नियमित कप्तान केन विलियमसन और भुवनेश्वर कुमार के अनफिट होने के कारण मनीष को कप्तानी करने का मौका मिला। मनीष पांडे ने 153 मैच खेलने के बाद कप्तानी का डेब्यू किया।