#2 किरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार किरोन पोलार्ड अंडर-19 वर्ल्ड कप 2006 में अंडर-19 टीम का हिस्सा थे। इस टूर्नामेंट में लियोन जॉनसन ने वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम की कप्तानी की थी। इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज टीम ने कुल 5 मैच खेले थे। किरोन पोलार्ड इन सभी मैचों में वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम का हिस्सा थे। हालांकि अंडर-19 वर्ल्ड कप 2006 में किरोन पोलार्ड ने 5 मैचों की 4 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 19 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 11 था। इसके अलावा 2 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए थे। हालांकि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी सफलता प्राप्त की और मौजूदा समय में अपने देश के लिए सफ़ेद गेंद के प्रारूपों में कप्तानी करते हैं।
#1 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा अंडर-19 वर्ल्ड कप 2006 में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इस टूर्नामेंट में रोहित भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चेतेश्वर पुजारा और गौरव धीमान के बाद तीसरे स्थान पर थे। शर्मा ने 6 मैचों में 41.0 की औसत और 77.35 के स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 78 था। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन फाइनल मैच में पाकिस्तान अंडर-19 टीम के खिलाफ हार मिली थी।
रोहित शर्मा को मौजूदा समय में सबसे कामयाब खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है और पिछले साल ही उन्हें भारतीय टीम का वनडे और टी20 कप्तान बनाया गया है। सब कुछ सही रहा तो वह टेस्ट की कमान भी संभालते हुए नजर आ सकते हैं।