3 खिलाड़ी जिन्होंने बतौर कप्तान अपने पहले ही IPL मैच में सर्वाधिक रन बनाए

संजू सैमसन और किरोन पोलार्ड
संजू सैमसन और किरोन पोलार्ड

#2 श्रेयस अय्यर (93*) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2018

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर ने अपना आईपीएल कप्तानी डेब्यू दिल्ली कैपिटल्स के लिए 27 अप्रैल 2018 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किया था। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नाबाद कप्तान श्रेयस अय्यर की मात्र 40 गेंदों में खेली गई 93 रनों की पारी के बदौलत मात्र चार विकेट खोकर 219 रन बनाए थे। जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स मात्र 164 रन ही बना पाई थी। उन्होंने अपनी पारी में 232.50 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए कुल 3 चौके और 10 छक्के लगाए थे।

#1 संजू सैमसन (119) बनाम पंजाब किंग्स, 2021

संजू सैमसन
संजू सैमसन

आईपीएल के प्रतिभाशाली बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपना कप्तानी डेब्यू कल राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ किया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 222 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने 63 गेंदों में 119 रन की शतकीय पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 188.89 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए कुल 12 चौके और 7 छक्के लगाए थे, लेकिन वे अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे। संजू सैमसन आईपीएल कप्तानी डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar