3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें विश्व कप के बाद भी लगातार अंतिम एकादश में जगह मिलनी चाहिए 

India v Afghanistan - ICC Cricket World Cup 2019

#1 मोहम्मद शमी

India v Afghanistan - ICC Cricket World Cup 2019

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए ये विश्व कप अब तक बहुत ही शानदार रहा है। विश्व कप के शुरुआती मुकाबलों में उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला था लेकिन फिर भुवनेश्वर कुमार के चोटिल हो जाने के बाद जब उन्हें खेलने का मौका मिला तो उन्होंने उस मौके को दोनों हाथों से लपका। उन्होंने अपने शानदार गेंदबाजी से ये बता दिया कि उनकी जगह बेंच पर नहीं बल्कि खेल के मैदान पर है। भुवनेश्वर कुमार के कारण वो अंतिम एकादश में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाते थे लेकिन इस विश्व कप में उनका प्रदर्शन भुवनेश्वर की तुलना में काफी अच्छा रहा।

अब तक शमी ने इस विश्व कप में सिर्फ 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 13.79 की शानदार औसत के साथ 14 विकेट झटके हैं। विश्व कप से पहले भुवनेश्वर कुमार को मोहम्मद शमी के ऊपर तरजीह दी जाती थी लेकिन अब उनके प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें भुवी के मुकाबले तरजीह दी जाएगी। मोहम्मद शमी अभी गजब की फॉर्म में हैं और अच्छे से अच्छे बल्लेबाज को भी अपनी गेंदों से परेशान करने का माद्दा रखते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links