2) श्रेयस अय्यर
पिछले साल भारत के लिए डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। भारत के लिए खेले 6 मैचों की 5 पारियों में अय्यर ने 42 की औसत से 210 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम दो अर्धशतक भी दर्ज हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट भी 96 से ऊपर का है, जोकि एक मध्यक्रम के बल्लेबाज के लिए काफी अच्छा माना जा सकता है। अय्यर को अबतक जितने भी मौके मिले हैं, उन्होंने अच्छा ही किया है।
हालांकि फिर भी टीम मैनेजमेंट द्वारा उनके ऊपर इतना आत्मविश्वास नहीं दिखाया गया है। शायद इसी वजह से अय्यर को पहले एशिया कप और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया है। अय्यर ने हार नहीं मानी है और वो घरेलू टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है।
विजय हजारे ट्रॉफी में अय्यर ने 7 मैचों की 6 पारियों में 93.25 की औसत से 373 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल हैं। उनकी फॉर्म को देखते हुए मध्यक्रम के लिए अय्यर को एक बार फिर मौका जरूर मिलना चाहिए।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें