Players Who Not Deserve for Champions Trophy : मिनी वर्ल्ड कप यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के फैंस को जिस मोमेंट का इंतजार था वो आखिरकार आ गया और शनिवार को टीम इंडिया का चयन कर लिया गया है। अजीत आगरकर एंड कंपनी ने पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
रोहित शर्मा की अगुवायी में टीम की उपकप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है। तो वहीं टीम में केएल राहुल के साथ ही ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में रखा है। इसके अलावा टीम में मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। लेकिन कुछ खिलाड़ियों का सेलेक्शन काफी चौंकाने वाला नजर आ रहा है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में वो 3 खिलाड़ी जिनको मौका नहीं मिलना चाहिए था।
3.ऋषभ पंत
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में जगह मिल गई है। इस धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। लेकिन वनडे में जिस तरह का उनका प्रदर्शन रहा है। उसके आधार पर ये सेलेक्शन थोड़ा हैरान करने वाला है। क्योंकि संजू सैमसन जो पिछले कुछ समय से टी20 इंटरनेशनल में काफी अच्छा कर रहे हैं, तो वहीं वनडे में भी मौका मिलने पर उनका शानदार प्रदर्शन रहा है। ऐसे में संजू की जगह बन सकती थी।
2. रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में जगह बनाने में सफल रहे। उन्हें इस टूर्नामेंट के 15 खिलाड़ियों में शामिल तो जरूर किया है। लेकिन ये सेलेक्शन भी कुछ हद तक हैरान करने वाला रहा है। क्योंकि टीम में अक्षर पटेल मौजूद है तो वहीं जडेजा भी धीरे-धीरे अपने करियर के बेहतरीन दौर से बाहर हो रहे हैं। ऐसे में अक्षर और जडेजा एक जैसे खिलाड़ी हो जाते हैं। जिसमें कहीं ना कहीं अक्षर ज्यादा दावेदार थे, तो जडेजा की जगह पर किसी और खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता था।
1. वॉशिंगटन सुंदर
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन में सबसे बड़ा सरप्राइज सेलेक्शन युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर का माना जा सकता है। टीम में अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसे 3 स्पिन गेंदबाज के होते हुए सुंदर का चयन नहीं होना चाहिए था। वैसे भी इस युवा खिलाड़ी को बड़े टूर्नामेंट्स का कोई खास अनुभव नहीं है। ऐसे में कहीं ना कहीं उनके स्थान पर एक तेज गेंदबाज या अतिरिक्त बल्लेबाज की जगह बन सकती थी।