#2 गब्बी एलन (इंग्लैंड)
गब्बी एलेन का नाम इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाजों में आता है। वह एक शानदार गेंदबाज थे और उन्होंने 1936 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान में अपनी कप्तानी का डेब्यू किया। उन्होंने अपनी कप्तानी के पहले दिन शानदार गेंदबाजी की और भारत की बल्लेबाजी क्रम को समेटते हुए अपने 17 ओवर के स्पेल में 35 रन देकर 5 विकेट झटके।
इस दौरान उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विजय मर्चेंट और सैयद मुश्ताक अली का विकेट भी चटकाया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था और इंग्लैंड ने यह मुकाबला बड़ी आसानी से 9 विकेट से जीत लिया था।
#3 ऑब्रे स्मिथ (इंग्लैंड)
ऑब्रे स्मिथ ने अपने क्रिकेट करियर में मात्र एक मैच खेला है और उन्होंने इंग्लैंड की ओर से उस मुकाबले में कप्तानी की थी जो 1889 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था। उन्होंने पहले दिन ही दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी को ध्वस्त करते हुए अपने 13.2 ओवर के स्पेल में 19 रन देकर 5 अहम विकेट झटके जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में मात्र 84 रन पर सिमट गई थी। उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से परास्त किया था।