#2 राहुल तेवतिया (9 करोड़)
कई घरेलू क्रिकेटर्स इस बार आईपीएल की ऑक्शन मंडी में उतरे थे, जिन पर काफी नजरें लगी हुई थी। इनमें से कुछ खिलाड़ी तो ऐसे थे, जिन्होंने अपनी प्राइज से चौंका दिया। इन खिलाड़ियों में एक नाम हरियाणा के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया का भी है। तेवतिया ने वैसे तो पिछले कुछ आईपीएल सीजन में कुछ मौको पर शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन निरंतर अच्छा नहीं कर पाए हैं। 40 लाख की बेस प्राइज के साथ राहुल तेवतिया पर बोली शुरू हुई, तो उन्हें लेने के लिए कुछ फ्रेंचाइजियों में जबरदस्त होड़ रही और आखिर में गुजरात टाइटंस ने बाजी मारते हुए 9 करोड़ की रकम में खरीदा। तेवतिया ने 48 मैच में 521 रन बनाने के अलावा 32 विकेट झटके हैं, लेकिन इतनी बड़ी रकम के हकदार नहीं थे।
#1 निकोलस पूरन (10.75 करोड़)
वेस्टइंडीज के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक निकोलस पूरन ने पिछले कुछ साल में अपने खेल से काफी प्रभाव छोड़ा है। पूरन अपनी राष्ट्रीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हो चुके हैं। आईपीएल में भी पूरन कुछ साल से लगातार खेल रहे हैं, लेकिन सबसे खास बात ये है कि निकोलस पूरन का प्रदर्शन आईपीएल में वैसा नहीं रहा है, जैसी उनसे उम्मीद की जाती रही है। वो अब तक आईपीएल में 33 मैचों में केवल 606 रन ही बना सके हैं। वहीं पिछले सीजन पंजाब किंग्स के लिए पूरन ने काफी निराश किया और वो 12 मैचों में केवल 85 रन ही बना पाए थे। इस प्रदर्शन के बाद भी पूरन के लिए ऑक्शन यादगार रहा। उन्हें इस बार ऑक्शन में सनराइज़र्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रूपये में खरीद लिया। ये रकम वाकई में काफी ज्यादा है।