आख़िरकार प्लेऑफ़ के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल में सफर समाप्त हो गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरुआत में खराब खेल के बाद बेहतर क्रिकेट खेलना शुरू किया और बीच में अच्छा प्रदर्शन कर नेट रन रेट को भी बेहतर बनाए रखा। इस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ़ में स्थान पक्का कर लिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि यह टीम आगे नहीं जा पाएगी लेकिन चौंकाने वाला प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच दर मैच धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया और टीम आगे तक गई।
हालांकि प्लेऑफ़ में जाने के बाद उन्हें आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में भी जीत मिली। इससे एक और चीज की कल्पना की जा रही थी और वह थी फाइनल का सफर। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के फाइनल में जाने के आसार नजर आ रहे थे। पिछले कुछ मैचों में इस टीम का प्रदर्शन देखते हुए ऐसा ही नजर आ रहा था कि हैदराबाद की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरेगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और दिल्ली ने मैच जीतकर आईपीएल इतिहास में पहली बार फाइनल तक का सफर तय किया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया और खराब खेल भी दिखाया। सनराइजर्स हैदराबाद के कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जो पूरी तरह से फ्लॉप रहे। शायद अगले आईपीएल में उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए। इस आर्टिकल में उन खिलाड़ियों का ही जिक्र किया गया है।
सनराइजर्स हैदराबाद के ये खिलाड़ी बाहर होने चाहिए
अभिषेक शर्मा
इस खिलाड़ी में तेज खेलने की भरपूर क्षमता है इसलिए ही हैदराबाद की टीम में शामिल किया गया था लेकिन उम्मीदों पर खरा उतरने में अभिषेक शर्मा असफल रहे हैं। इस सीजन आईपीएल में उन्होंने कुल 8 मुकाबले खेले और 71 रन बनाए। ज्यादातर मैच उन्होंने उस समय खेले जब टीम हार रही थी। गेंदबाजी में उनके नाम 2 विकेट रहे। अगली बार उन्हें टीम में रखने से पहले हैदराबाद को सोचना चाहिए।
विजय शंकर
भारतीय टीम का यह खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहतर खेलने में बिलकुल असफल रहा। विजय शंकर ने 7 मुकाबले खेले और 97 रन बनाए। इसमें भी एक अर्धशतकीय पारी को निकाल दें तो कुछ नहीं बचता है। विजय शंकर ने गेंदबाजी में 4 विकेट अपने नाम किये। इस तरह के प्रदर्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को इनके स्थान पर अन्य खिलाड़ी को लेना चाहिए।
प्रियम गर्ग
इस युवा खिलाड़ी ने एक या दो मौकों पर प्रभावित किया, अन्यथा सभी मैचों में इनका प्रदर्शन खराब ही रहा है। आईपीएल का यह सीजन प्रियम गर्ग के लिए अच्छा नहीं गया। गर्ग ने इस सीजन हैदराबाद के लिए कुल 133 रन बनाए लेकिन मैच भी 14 खेले। इस तरह के प्रदर्शन को आधार मानकर उन्हें अगले सीजन के लिए बाय कह देना चाहिए। टीम को अन्य खिलाड़ी के लिए सोचना चाहिए।