#2 ब्रेंडन मैकलम
ब्रेंडन मैकलम ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत 2008 में केकेआर के साथ ही की थी और अपने पहले ही मैच में उन्होंने 158 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसके बाद केकेआर ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें एक सीजन में तो केकेआर की कप्तानी भी सौंपी।
इस लीग में उनका करियर तब और भी ज्यादा चमका, जब उन्होंने केकेआर का साथ छोड़कर चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अपनी पारी की शुरुआत की। चेन्नई के लिए वो काफी सफल हुए और इसके बाद उन्हें आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
टीमों के आधार पर मैकलम का आईपीएल में प्रदर्शन
केकेआर (2008 -2010, 2012-2013) : 882 रन (बल्लेबाजी औसत: 27.56)
कोच्ची टस्कर्स (2011) : 357 रन (बल्लेबाजी औसत: 27.46)
सीएसके (2014-2015) : 841 रन (बल्लेबाजी औसत: 32.35)
गुजरात लायंस (2016-2017) : 673 रन (बल्लेबाजी औसत: 24.93)
आरसीबी (2018) : 127 रन (बल्लेबाजी औसत: 21.17)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।