आईपीएल ऑक्शन 2021 का आयोजन कल चेन्नई में होगा। हर ऑक्शन की तरह इस ऑक्शन में भी देशी-विदेशी समेत 292 खिलाड़ियों को रजिस्टर्ड किये गए खिलाड़ियों में से चुना गया है। इस ऑक्शन पर टीमों के फैंस की भी नजरें टिकी हुयी हैं और उन्हें कल के बाद ही पता लग पायेगा कि कौन सा खिलाड़ी उनके पसंदीदा टीम से खेलेगा। इस ऑक्शन में स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस मॉरिस, डेविड मलान, हरभजन सिंह, आरोन फिंच समेत तमाम बड़े खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे।
यह भी पढ़ें: 3 टीमें जो मोइन अली को आईपीएल ऑक्शन में खरीद सकती हैं
ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की फाइनल सूची को बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले ही जारी किया है और इस लिस्ट में कई खिलाड़ियों को जगह मिली है और कई खिलाड़ियों को जगह नहीं भी मिली। श्रीसंत ने भी अपना नाम रजिस्टर्ड कराया था लेकिन उन्हें फाइनल लिस्ट में शामिल नहीं किया गया। इसके अलावा कोलिन इनग्राम को भी इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहें, जिनका नाम नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट में देखकर सभी को हैरानी हुयी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों की चर्चा करने जा रहे हैं।
3 खिलाड़ी जिनका नाम आईपीएल ऑक्शन लिस्ट में देख कर सभी को हैरानी हुयी
#3 नयन दोषी
आईपीएल ऑक्शन के लिए फाइनल हुयी लिस्ट में इंग्लैंड के 42 वर्षीय नयन दोषी का नाम देखकर काफी लोगों को देखकर हैरानी हुयी। नयन दोषी पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप जोशी के पुत्र हैं। इन्हें इंग्लैंड में टी20 क्रिकेट का काफी अनुभव है। नयन इससे पहले आईपीएल में 2010 में राजस्थान रॉयल्स और 2011 में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। नयन ने 2013 से कोई भी पेशेवर मैच नहीं खेला है, ऐसे में उनका नाम नीलामी में देखकर सभी को हैरानी हुयी।