#2 एबी डीविलियर्स
'मिस्टर 360°' के नाम से प्रसिद्ध एबी डीविलियर्स क्रिकेट के मैदान की चारों दिशाओं में रन बनाने के लिए जाने जाते हैं।
2004 से लेकर 2018 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले डीविलियर्स ने तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर 484 पारियां खेली हैं और 48.11 की औसत के साथ 20,014 रन बनाए हैं।
अपने करियर के दौरान डीविलियर्स ने अपने देश के लिए कई बड़ी और अहम पारियां खेली हैं और इस दौरान 47 शतक अपने नाम किए हैं। हालांकि डीविलियर्स भी कई बार 'नर्वस नाइंटीज' का शिकार हुए हैं और अपनी खेली गई 484 पारियों में वह 90 से अधिक के स्कोर पर 14 बार आउट हुए हैं और शतक से चूक गए हैं।
#1 सचिन तेंदुलकर
100 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम इस सूची में नंबर एक पर देखकर कोई भी हैरान हो सकता है। विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर 'नर्वस 90s' का भी सबसे ज्यादा शिकार होने वाले खिलाड़ी हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेली गई अपनी 782 पारियों में सचिन के नाम 34,357 रन हैं, हालांकि इसके बावजूद भी सचिन 90 या फिर 90 से अधिक के स्कोर पर 28 बार आउट हुए हैं और 28 ऐसे मौके बने हैं जहां पर सचिन के साथ पूरे भारतीय प्रशंसकों का दिल टूटा है।