आईपीएल में हर साल हमें कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं। इसके अलावा आईपीएल में चौके - छक्के और कई बड़ी पारियां भी देखने को मिलती हैं। कई बल्लेबाज हर सीजन शतक लगाते हैं। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि आईपीएल के हर सीजन में कई बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं।
आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। इस लीग में दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर खेलते हैं। क्रिस गेल, आरोन फिंच, एबी डीविलियर्स, एम एस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा होते हैं। यही वजह है कि आईपीएल में रन भी काफी ज्यादा बनते हैं और जो खिलाड़ी लगातार रन बनाता है उसे काफी ज्यादा मैचों में भी खेलने का मौका मिलता है और हर सीजन वो अपनी टीम का अहम हिस्सा होता है।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में 5 हजार रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज
कई ऐसे खिलाड़ी भीआईपीएल का हिस्सा हैं जो पहले सीजन से ही खेल रहे हैं। ये दिग्गज खिलाड़ी लगातार आईपीएल खेल रहे हैं और इसी वजह से अभी तक कई मुकाबले ये खेल चुके हैं। कई खिलाड़ियों के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड बन चुका है। हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। तो आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले 3 खिलाड़ी
3. रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा ने अपना आईपीएल डेब्यू 2008 के पहले सीजन में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद की टीम के लिए किया था। इसके बाद वो मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा बने और टीम के कप्तान भी बने।
रोहित शर्मा अभी तक आईपीएल में अपनी कप्तानी में 4 बार मुंबई इंडियंस को चैंपियन बना चुके हैं। वो आईपीएल में अभी तक कुल 192 मुकाबले खेल चुके हैं और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
ये भी पढ़ें: कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी ने केकेआर टीम मैनेजमेंट का जताया आभार
2.सुरेश रैना
मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 2008 में पहले सीजन से लेकर सुरेश रैना ने ज्यादातर मुकाबले अपने आईपीएल करियर में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले। केवल 2 सीजन के लिए उन्होंने गुजरात लायंस की कप्तानी की थी। सुरेश रैना ने आईपीएल में 193 मुकाबले खेले हैं और उनका ये रिकॉर्ड आईपीएल के 13वें सीजन में उन्हीं की टीम के कप्तान एम एस धोनी ने तोड़ा।
1.एम एस धोनी
एम एस धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपनी ही टीम के साथी खिलाड़ी सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा। धोनी अब आईपीएल में 194 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उतरने के साथ ही धोनी ने ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
एम एस धोनी ने अपने आईपीएल करियर में केवल दो फ्रेंचाइच के लिए खेला। अपने 13 साल के आईपीएल इतिहास में उन्होंने 11 साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला और 2 साल राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम का हिस्सा थे। उन 2 सालों के लिए सीएसके टीम को निलंबित कर दिया गया था।