तीन बल्लेबाज जिन्होंने मौजूदा दशक में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं

रोहित शर्मा और विराट कोहली 
रोहित शर्मा और विराट कोहली 

#2 रोहित शर्मा (25 शतक)

रोहित शर्मा 
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक भी दर्ज हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है।

रोहित शर्मा ने विराट कोहली के बाद भारत के लिए वनडे क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा रन बनाए और वह विराट कोहली का बखूबी साथ देते हुए नजर आए हैं।

रोहित ने मौजूदा दशक में 159 मैचों में 7459 रन बनाए हैं जिसमें 25 शतक शामिल हैं और वह मौजूदा दशक में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

#1 विराट कोहली (37 शतक)

विराट कोहली 
विराट कोहली

विराट कोहली को मौजूदा दौर में वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा बल्लेबाज कहा जाए तो इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। विराट ने वनडे क्रिकेट में जिस तरह से रन बनाए हैं उससे बड़े-बड़े दिग्गज भी विराट की प्रतिभा को सराहाते हुए नजर आए हैं।

विराट कोहली की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह वनडे में अपने अर्धशतकों को एक बड़ी पारी में तब्दील करने के लिए जाने जाते हैं और यही वजह है कि उनके नाम मौजूदा दशक में 37 शतक हैं। विराट कोहली मौजूदा दशक में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma