2.वसीम अकरम-पाकिस्तान
दुनिया में जब महान तेज गेंदबाजों की बात होगी तो उसमें वसीम अकरम का नाम प्रमुख तौर पर लिया जाएगा। वसीम अकरम अपने जमाने के दिग्गज गेंदबाज थे और किसी भी ऑल टाइम टीम में उनको जगह जरुरी मिलेगी। दुनिया भर के तेज गेंदबाजों के लिए वो एक प्रेरणा स्त्रोत हैं और कई खिलाड़ी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं।
इस लिस्ट में वसीम अकरम का दूसरे नंबर पर होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। वसीम अकरम निचले क्रम में बल्लेबाजी करते थे और उपयोगी रन बनाते थे लेकिन उनके पास इतना समय नहीं होता था कि वो शतक लगा सकें।
1984 से 2003 के बीच अपने वनडे करियर में वसीम अकरम ने कुल 356 वनडे मैच खेले, जिसकी 280 पारियों में 16.52 की औसत से 3717 रन बनाए। उन्होंने अपने वनडे करियर में 6 अर्धशतक लगाए लेकिन कभी शतक नहीं लगा सके।
Edited by सावन गुप्ता