1.मिस्बाह-उल-हक, पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। मिस्बाह उल हक भी निचले क्रम में बैटिंग करते थे लेकिन अहम मौकों पर उन्होंने कई बड़ी पारियां अपनी टीम के लिए खेली हैं।
मिस्बाह उल हक ऐसे बल्लेबाज थे जो जरुरत के समय एक छोर पर खड़े हो जाते थे। ऐसा हमने कई बार देखा है। 2011 और 2015 के वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ वो एक छोर पर खड़े हो गए थे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।
मिस्बाह उल हक ने अपने वनडे करियर में कुल 162 मुकाबले खेले, जिसकी 149 पारियों में 43.40 की शानदार औसत के साथ 5122 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 42 अर्धशतक जरुर लगाए लेकिन कभी शतक नहीं लगा पाए।
Edited by सावन गुप्ता